अनुच्छेद 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने हिंदुओं के अराध्य भगवान राम का हवाला दिया है.
उन्होंने कहा, “हम सब जानते हैं कि देश की संस्थाओं के साथ क्या हुआ है. क़िस्मत से हमें देश के सुप्रीम कोर्ट में अभी भी भरोसा है. मैं उनसे अपील करना चाहती हूं कि देश इस उसूल में विश्वास रखता है कि- रघुकुल रीत सदा चलि आई, प्राण जाए पर वचन न जाई.”
उन्होंने कहा, “मैं उन लोगों की बात नहीं कर रही हूं जो ‘जय श्री राम’ के नाम पर लोगों की हत्याएं करते हैं और लिंच करते हैं. उन बहुसंख्यक लोगों की बात कर रही हूं जो रामचंद्र जी और उनके वचन में आस्था रखती है कि रघुकुल रीत सदा चलि आई, प्राण जाए पर वचन न जाई. इसलिए मैं सोचती हूं कि आज सुप्रीम कोर्ट में उस ‘वचन’ पर सुनवाई चल रही है.”
महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि उन्हें खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद 370 के मामले में सुनवाई कर रही है.
उन्होंने कहा, “ये मेरे लिए सिर्फ़ क़ानूनी मामला नहीं है, ये जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए एक जज़्बाती मुद्दा भी है. आख़िरकार चार साल के इंतज़ार के बाद इसकी सुनवाई हो रही है.”
उन्होंने कहा, “हम वकीलों के बहुत शुक्रगुज़ार हैं जो जम्मू कश्मीर के उन बेआवाज़ लोगों की आवाज़ बन रहे हैं, जिन्हें बंदूक की नोक पर चुप रहने को मजबूर किया गया.”