एनसीपी नेता शरद पवार ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उन्हें पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर चुनाव आयोग की ओर से नोटिस मिला है.
उन्होंने कहा, “मेरी पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर चुनाव आयोग ने मुझे नोटिस दिया है. मैं भारतीय चुनाव आयोग के कारण चिंतित नहीं हूं, लेकिन यह स्पष्ट है कि केंद्र सरकार के कुछ शक्तिशाली लोगों ने उद्धव ठाकरे की पार्टी पर चुनाव आयोग के फैसले में हस्तक्षेप किया. हम आज ECI के उस निर्णय का परिणाम देख रहे हैं. मुझे संदेह है कि हमारे साथ भी ऐसा ही कुछ किया जा सकता है.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “देश की सत्ता भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों के हाथ में है. उनकी भूमिका समाज में एकता बनाए रखने की है, लेकिन वे लोगों को बांट रहे हैं.
ऐसे कई उदाहरण हैं कि कैसे उन्होंने (भाजपा) राज्य सरकारों को गिराया – जैसे गोवा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के बाद क्या हुआ, यह सभी ने देखा है.”
पिछले दिनों एनसीपी में बग़ावत होने के बाद से पार्टी पर एकाधिकार स्थापित करने को लेकर रस्साकसी जारी है.