कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानि गुरुवार (17 अगस्त) से लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर निकल सकते हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने पार्टी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी गुरुवार और शुक्रवार को दो दिन के लद्दाख दौरे पर रहेंगे.
इससे पहले राहुल गांधी दो बार जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और जम्मू का दौरा कर चुके हैं, लेकिन वह लद्दाख नहीं जा सके थे. हालांकि, लद्दाख दौरे पर उनके किसी अन्य प्लान के बारे में खुलासा नहीं हुआ है.
Rahul Gandhi Ladakh Visit: कारगिल हिल काउंसिल और लोकसभा चुनाव की गहमागहमी, लद्दाख दौरे पर आज रवाना हो सकते हैं राहुल गांधी
ABP LiveUpdated at: 17 Aug 2023 08:24 AM (IST)
FOLLOW US:
Rahul Gandhi Ladakh Visit: राहुल गांधी का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब अगले महीने कारगिल हिल काउंसिल का चुनाव होने वाला है. इसमें कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस एक साथ मैदान में होगी.
राहुल गांधी ( Image Source : PTI )
Rahul Gandhi Ladakh Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानि गुरुवार (17 अगस्त) से लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर निकल सकते हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने पार्टी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी गुरुवार और शुक्रवार को दो दिन के लद्दाख दौरे पर रहेंगे.https://114640e5d504154f12c759ae4eeb3c96.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-40/html/container.html?n=0
इससे पहले राहुल गांधी दो बार जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और जम्मू का दौरा कर चुके हैं, लेकिन वह लद्दाख नहीं जा सके थे. हालांकि, लद्दाख दौरे पर उनके किसी अन्य प्लान के बारे में खुलासा नहीं हुआ है.
अगले महीने हैं कारगिल हिल काउंसिल के चुनाव
माना जा रहा है कि इस दौरान वे कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाएंगे. इसके साथ ही वे अगले महीने होने वाले कारगिल हिल काउंसलि के चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर सकते हैं. इस चुनाव में कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है.
इस साल जनवरी में राहुल गांधी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू और श्रीनगर पहुंचे थे. उन्होंने इसी साल फरवरी में जम्मू और श्रीनगर का एक व्यक्तिगत दौरा किया था, लेकिन वे लद्दाख नहीं जा सके थे.