धीवर समाज महिला प्रकोष्ठ ने मनाया सावन उत्सव, हुए विविध आयोजन

आरंग। धीवर समाज आरंग नगर महिला प्रकोष्ठ द्वारा ,स्थानीय श्री 1008 दादा धनीराम आश्रम में सावन उत्सव का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम का शुभारंभ श्री रामचन्द्र जी ,श्री बागेश्वरनाथ जी व दादा धनीराम जी की पूजा -अर्चना के साथ श्री ठाकुर गोपाल जी को झूला झुलाकर किया गया। सावन उत्सव में समाज महिलाओं ने पर्यावरण व प्रकृति के प्रति जागरूक होकर संरक्षण करने व अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया! साथ ही इस उत्सव पर कुर्सी दौड़ ,मटकी फोड़ , गिल्ली डंडा ,खोखो व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जैसे विविध कार्यक्रमो का भी आयोजन हुआ, अंतिम कड़ी में नगर धीवर समाज के प्रमुख पदाधिकारियो द्वारा विजेता प्रतिभागियों व पिछले वर्ष आयोजित बालकृष्ण श्रृंगार प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को शुभकामनाओं सहित परुस्कार प्रदान किया गया।


इस सावन उत्सव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिलाप्रकोष्ठ की अध्यक्ष -रजनी जलक्षत्री, उपाध्यक्ष -चुन्नी जलक्षत्री, कोषाध्यक्ष- ओमेश्वरी जलक्षत्री, सहसचिव- कुसुम जलक्षत्री, सचिव- चंद्रकांता जलक्षत्री,उर्मिला जलक्षत्री,(पूर्व पार्षद), वीणा,आशा,कॉमनी, लीला, चंद्रिका,खेमलता, रामेश्वरी, कविता, दुरपत, प्रमिला, गौरी, कलेश्वरी, पूजा,नैनी , कौशल्या, अनुसुइया,करिश्मा, ललिता, कांति राजकुँवर, वीणा, सोनल, साक्षी, मनीषा, उत्तरा, माया,भाविनी,जया, रिंकी व नगर धीवर समाज के अध्यक्ष डॉ. तेजराम जलक्षत्री, बृजलाल जलक्षत्री ,भरत जलक्षत्री, भीम जलक्षत्री ,सदाराम, रमन, बलराम,भूषण, दीपक,सतीश मानु जलक्षत्री, रूपेश,दिलीप , सुशील जलक्षत्री, देव जलक्षत्री, रवि आनंद, दुर्गेश,नरेंद्र, चमन, अमित,जीतू, राजकुमार , यशवंत, गोपी, राजा,उमाकांत, उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन रजनी, ओमेश्वरी व नंदनी जलक्षत्री ने किया।

Uncategorized