इराक़: पोर्न क्लिप चलने के बाद बगदाद के सभी पब्लिक विज्ञापन स्क्रीन पर रोक

इराक़: पोर्न क्लिप चलने के बाद बगदाद के सभी पब्लिक विज्ञापन स्क्रीन पर रोक

इराक़ के बगदाद में हैकर्स के इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन स्क्रीन पर अश्लील क्लिप चलाने के बाद अधिकारियों ने सभी इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन स्क्रीन को बंद करने का आदेश दिया है.

हैकर्स ने एक विज्ञापन स्क्रीन को हैक कर उस पर अश्लील क्लिप चलाया था जिसके बाद अधिकारियों ने ये कदम उठाया है.

ये क्लिप सड़क पर लगे एक विज्ञापन स्क्रीन पर चली थी. कुछ मिनट तक क्लिप चलने के बाद बिजली काट कर इसे बंद किया गया. लेकिन इसके बावजूद आसपास से गुजरने वाले कई लोग इस घटना के गवाह बने.

हाल ही में इराक़ी सरकार ने “आपत्तिजनक सामग्री” के तौर पर देखी जाने वाली चीज़ों को लेकर नकेल कसने की कोशिश की है.

सरकार के निशाने पर कई सोशल मीडिया यूजर्स भी आए. इनमें से कुछ को जेल भी भेजा गया.

इनमें एक महिला भी शामिल हैं जिन्होंने पॉप म्यूजिक पर डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

International