नागपंचमी विशेष : छत्तीसगढ़ के इस गांव को मिला है नाग का वरदान ! सर्पदंश से नहीं हुई अब तक एक भी मृत्यु …

नागपंचमी विशेष : छत्तीसगढ़ के इस गांव को मिला है नाग का वरदान ! सर्पदंश से नहीं हुई अब तक एक भी मृत्यु …

आज पूरे देश मे नाग पंचमी मनाया जा रहा है. माना जाता है कि आज के दिन नागों की पूजा करने का विशेष महत्व होता है. इसी कड़ी में हम आपको नाग से जुड़ी एक दिलचस्प खबर बताने जा रहे है. ये खबर मुंगेली जिले के एक छोटे से खेड़ा गांव की है. यहां के लोगों की मान्यता है इस गांव को नाग का वरदान प्राप्त है, जिसके चलते आज तक यहां सर्पदंश से किसी की मृत्यु नहीं हुई है, सांप यदि यहां के लोगो को काटता भी है तो उसका विष उतना जहरीला नहीं होता जिससे सर्पदंश पीड़ित की मौत हो जाए.

Chhattisgarh Uncategorized