नई फसल आने से खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत 50 से 70 रुपये किलो पर पहुंच गई है। हालांकि, दाम के नीचे आने तक सरकार लगातार 40 रुपये किलो के भाव से टमाटर बेचती रहेगी। हाल में टमाटर 250 रुपये किलो तक पहुंच गया था।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से नई फसल आने से टमाटर सस्ता होने लगा है। सरकार सहकारी संस्थाओं जैसे एनसीसीएफ और नैफेड के जरिये टमाटर को सब्सिडी के भाव पर बेच रही है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट पर सोमवार को टमाटर की औसत खुदरा कीमतें 82.12 रुपये किलो थीं जो एक महीने पहले 118 और एक साल पहले 33 रुपये किलो थी।
प्याज पर निर्यात शुल्क लगाना सही कदम: केंद्र
रोहित सिंह ने कहा, प्याज पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाने का निर्णय समय से पहले नहीं बल्कि, घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने और खुदरा कीमतों को नियंत्रित करने के लिए समय पर लिया गया कदम है। प्याज के सबसे बड़े थोक बाजार महाराष्ट्र के लासलगांव के व्यापारियों ने कहा, प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगाने के केंद्र के फैसले के विरोध में नासिक जिले में सभी कृषि उपज बाजार समितियों (एपीएमसी) में अनिश्चित काल के लिए प्याज की नीलामी बंद करने का फैसला किया है।