विधायक संतराम नेताम ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि केशकाल विधानसभा में भाजपा के पास कोई प्रत्याशी नही है।
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने भी अब कमर कस ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में आगामी 23 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी केशकाल में एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन करने की तैयारी में जुटी है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, केदार कश्यप समेत बड़े नेताम शामिल होने वाले हैं।
भाजपा के पास नहीं है प्रत्याशी
इस सम्बंध में विधानसभा उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक संतराम नेताम ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि केशकाल विधानसभा में भाजपा के पास कोई प्रत्याशी नही है। इसीलिए अब भाजपा अंतागढ़ से उधारी के प्रत्याशी को लाकर मैदान में उतारने की तैयारी में है। ख़ैर केशकाल विधानसभा की जनता जागरूक है। हमारा एक एक कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ शासन के विकासकार्यों व योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाने का काम कर रहा है। कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व केशकाल विधानसभा में जिसे भी टिकट देंगे, उसे प्रचंड बहुमत से जितवाने का काम करेंगे।