नई दिल्ली। Virat Kohli vs shaheen Afridi : मोस्ट अवेटेड एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए BCCI ने कल भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया। इस कई हैरान करने वाले फैसले लिए गए हैं। इसमें यंग तिलक वर्मा को मौक़ा दिया गया हैं। साथ ही चोट के चलते लम्बे समय से बाहर चल रहे केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया हैं।
स्क्वाड की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए की गई, जिसमें बाद में कई सवाल-जवाब भी हुए। इसी बीच एक रिपोर्टर ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर सवाल किया, जिसका भारतीय चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया।
रिपोर्टर ने पूछा कि शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ के लिए कोई प्लान है? अजीत अगरकर ने इस सवाल के जवाब में विराट कोहली का जिक्र करते हुए कहा, विराट कोहली उनका ख्याल कर लेंगे. इतना कहने के बाद अजीत अगरकर के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान भी देखने को मिली.
अगरकर ने क्यों किया कोहली का जिक्र?
2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेल भारत को मैच जिताया था। मैच में कोहली ने पहले शाहीन अफरीदी और फिर हारिस रऊफ के उपर छक्के लगाए थे। पारी के 19वें ओवर की आखिरी 2 गेंदों में कोहली ने रऊफ के उपर लगातार 2 छक्के लगाकर मैच भारत के पाले में ला दिया था। इन दो छक्कों में कोहली का पहला छक्का बेहद दर्शनीय था, जिसे अभी तक क्रिकेट फैंस नहीं भूल सके हैं।