कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसान कर्ज़ मुक्त होंगे और जातिगत जनगणना कराई जाएगी.
उन्होंने कहा, ”500 रुपये में सिलेंडर देंगे, महिलाओं को 1500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. हम ये वादा कर रहे हैं. हमारे पास और पैसा आएगा तो बढ़ा देंगे आगे. सौ यूनिट तक बिजली माफ, सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम. ये सभी चीजें हम आपके लिए करेंगे”
कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी कहा कि मध्य प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो जातिगत जनगणना करवाई जाएगी.
उन्होंने कहा, “जातिगत जनगणना कराने पर हमें मालमू होगा कि इसमें कौन-कौन से तबके के लोग गरीब हैं, पिछड़े हैं, भूमिहीन हैं, अशिक्षित हैं, ये हम करके रहेंगे.”
खड़गे ने कहा, “पहले हमारी वर्किंग कमेटी में सिर्फ़ एक बैकवर्ड का आदमी था लेकिन इस बार हमने छह बैकवर्ड क्लास के लोगों को वर्किंग कमेंट मे लिया.”