हिमाचल में बीती रात से घनघोर बारिश जारी, बादल फटने और फ़्लैश फ़्लड से भारी नुक़सान

हिमाचल में बीती रात से घनघोर बारिश जारी, बादल फटने और फ़्लैश फ़्लड से भारी नुक़सान

इस मॉनसून सीजन में भीषण नुक़सान झेल रहे हिमाचल प्रदेश में तीसरी बार 48 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

आलम यह है कि कई स्थानों पर बीती रात से गरज के साथ भारी बारिश हो रही है. सुबह होते ही कई स्थानों से पेड़ गिरने, भूस्खलन, आसमानी बिजली गिरने और पुलों के टूटने की खबरें आ रही हैं.

हिमाचल के औद्योगिक केंद्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में प्रवेश के लिए अहम बद्दी बैरियर ब्रिज का एक पिलर टूट गया है. यहां वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है.

प्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थलों शिमला और मनाली को चंडीगढ़ से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे एक बार फिर बंद हो गए हैं. चंडीगढ़-मनाली फ़ोरलेन पर रैंसनाला पर इतना पानी आया कि वह पुल के ऊपर से गुज़रने लगा और पास की ही सुरंग में घुस गया.

मंडी के पंडोह इलाक़े में इस मॉनसून सीज़न में भारी तबाही मची है और आज भी यहां स्थिति खराब है. यहां के कुकलाह गांव में बादल फटने से आए फ़्लैश फ्लड की चपेट में दो मकान और एक स्कूल की इमारत आ गई. तीन लोग यहां मलबे में फंस गए थे जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है.

इस बीच बिलासपुर के बंदला में आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत की खबर है. इस पूरे इलाके में बीती रात से ही भारी बारिश हो रही है. घुमारवीं में रहने वाले आशीष शर्मा ने बताया, “सुबह भयंकर गर्जन से नींद खुली. भारी बारिश के बीच काफी देर तक ऐसा माहौल बना रहा मानो आसपास ही कहीं बिजली गिर रही है.”

मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने हिमाचल के कुल 12 में से आठ जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. ये जिले हैं- शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर और बिलासपुर. कांगड़ा के लिए ऑरेंज अलर्ट है.

पहले मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था और 72 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना जताई थी.

इस सीजन में पहले दो बार 48 घंटों के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट के दौरान प्रदेश में भारी तबाही मची थी. ऐसे में इस बार सबक लेते हुए कई जिलों के प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी थी.

Uncategorized