राहुल गांधी ने शुक्रवार को कारगिल में जनसभा की और अपने अनुभव साझा किए. राहुल गांधी ने इस दौरान बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला.
राहुल ने आरएसएस-बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, ”कुछ महीने पहले कन्याकुमारी से कश्मीर तक हम चले थे. हमारा लक्ष्य था कि बीजेपी-आरएसएस देश में जो नफ़रत और हिंसा फैला रहे हैं, उसके ख़िलाफ़ खड़े होना.”
राहुल गांधी बोले- ”देश में भाईचारा, मोहब्बत फैलाने की कोशिश की. भारत जोड़ो यात्रा का संदेश था- नफ़रत के बाज़ार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं. यात्रा श्रीनगर में नहीं रुकनी थी, यात्रा को लद्दाख आना था. उस समय बर्फ, सर्दी थी तो प्रशासन ने मना किया. हमने बात मान ली.”
राहुल ने कहा, ”एक बात एकदम साफ़ है. चीन ने हिंदुस्तान की हज़ारों किलोमीटर ज़मीन हमसे ली. दुख की बात है कि पीएम मोदी ने विपक्ष की बैठक में कहा कि हिंदुस्तान की एक इंच ज़मीन नहीं ली गई. लद्दाख के लोग जानते हैं कि चीन ने भारत की ज़मीन ली है और पीएम मोदी सच नहीं बोल रहे हैं.’
राहुल गांधी ने और क्या कुछ कहा?
लद्दाख यात्रा में लोगों ने बताया कि हम केंद्र शासित प्रदेश भले ही बन गए हों पर सुविधाएं नहीं मिलीं.
रोज़गार लद्दाख के लोगों को नहीं मिला. यहां बेरोज़गारी काफी ज़्यादा है.
लद्दाख के लोगों ने बताया कि जो कम्युनिकेशन का सिस्टम होना चाहिए, वो नहीं है. लोगों ने स्थानीय एयरपोर्ट की बात बताई कि एयरपोर्ट तो है पर हवाई जहाज उतरने नहीं आते.
सब जानते हैं कि यहां बहुत सारे प्राकृतिक संसाधन हैं. यहां सौर ऊर्जा की कोई कमी नहीं है. बीजेपी के लोग ये जानते हैं कि अगर आपको प्रतिनिधित्व दिया तो वो आपसे आपकी ज़मीन नहीं छीन पाएंगे. मामला ज़मीन का है. बीजेपी के लोग आपकी ज़मीन आपसे लेना चाहते हैं. अडानी जी के प्रोजेक्ट लगाना चाहते हैं. हम ये कभी होने नहीं देंगे.