Bray Wyatt- ब्रे वाट, जिनका असली नाम विंधम रोटुंडा (Windham Rotunda) है, बीते कई महीनों से WWE रिंग से दूर थे. वह किसी जीवन-घातक बीमारी से जूझ रहे थे. WWE के पूर्व चैम्पियन ट्रिपल एच ने उनके निधन की जानकारी दी वह बीते कई महीनों से एक्शन से दूर थे. बताया जा रहा है कि वह किसी बीमारी से जूझ रहे थे, इसी के चलते उन्हें रिंग से बाहर होना पड़ा था. बीते कुछ समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि ब्रे अपनी बीमारी से उभर रहे हैं और जल्दी ही रिंग में एक बार फिर से वापसी करेंगे. लेकिन इससे पहले उनकी मौत की खबर ने करोड़ों WWE खेल प्रेमियों का दिल तोड़ दिया. WWE के चीफ कॉन्टेंट ऑफिसर ट्रिपल H (Triple H) ने अपने टि्वटर पर यह जानकारी दी.
कैसा रहा ब्रे वाट का करियर
वाट दो के WWE यूनिवर्सल चैम्पियन और एक बार के WWE चैम्पियन रह चुके हैं. इसके अलावा एक बार वह मैट हार्डी के साथ WWE रॉ टैग चीम चैम्पियनशिप का खिताब भी जीत चुके हैं. वहीं 2019 में वाट को WWE रेसलर ऑफ द ईयर चुना गया था.
अपने परिवार में तीसरी पीढ़ी के रेसलर थे वाट
वाट रेसलिंग परिवार से ही आते हैं. उनके पिता माइक रोटुंडा 1990 के दौर में WWE के जानेमाने रेसलर रह चुके हैं. वह इर्विन आर. शेस्टर और उनके भाई टेलर माइकल रोटुंडा उर्फ बो डलास के नाम से प्रचलित थे. रोटुंडा अपनी पीछे अपनी पत्नी को छोड़ गए हैं. WWE की अनाउंसर जोजो से उसने पिछले साल ही शादी की थी. इससे पहले दोनों लिवइन में थे. दोनों के सगाई से पहले ही दो बच्चे हुए थे. इससे पहले उन्होंने साल 2012 में सामंता से शादी की थी, उनसे भी उनकी दो बेटियां हैं.