कविता और कहानी का मंचन, कलाकारों का नवाचार
कलासाहित्य अकादमी द्वारा 26 अगस्त(शनिवार), सायं 6.30 बजे से हुडको काली बाड़ी, भिलाई में प्रतिमाह नाट्य मंचन के अंतर्गत प्रस्तुतियां की जाएगी।
सर्वप्रथम अंचल के प्रतिभाशाली नाट्य निर्देशक व फिल्म मेकर गुलाम हैदर मंसूरी दो कविताओं का पठन करेंगे ।
उसके पश्चात रायपुर की प्रसिद्ध साहित्यकार श्रीमती नीलिमा मिश्रा स्वरचित कविता “माटी की व्यथा “का नाट्य मंचन करेंगी। उसके पश्चात श्रीमती अनीता उपाध्याय और अखिलेश वर्मा द्वारा विश्व प्रसिद्ध साहित्यकार निर्मल वर्मा की कहानी ” धूप का एक टुकड़ा ” का मंचन सिग्मा उपाध्याय के निर्देशन में होगा। इस मंचन का जिम्मा सूत्रधार थिएटर अकादमी को दिया गया है। यह भिलाई में पहली बार हो रहा है कि, कहानी का बिना नाट्य रुपांतर किए सीधा-सीधा मंचन किया जा रहा है। कला साहित्य अकादमी ने ने सभी रंग कर्मियों, कलमकारों और आम जनता को इस मंचन को देखने के लिए आमंत्रित किया है।