स्कूल के वीडियो पर बोले राहुल, ‘बीजेपी का फैलाया केरोसिन जिसने भारत में आग लगाई’

स्कूल के वीडियो पर बोले राहुल, ‘बीजेपी का फैलाया केरोसिन जिसने भारत में आग लगाई’

मुज़फ़्फ़रनगर के एक स्कूल के विवादित वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि ‘ये भाजपा का फैलाया हुआ केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है.’

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का ज़हर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफ़रत का बाज़ार बनाना – एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता.”

“ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है. बच्चे भारत का भविष्य हैं – उनको नफ़रत नहीं, हम सबको मिल कर मोहब्बत सिखानी है.”

इसी वीडियो पर इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा है, “मुज़फ़्फ़रनगर का शर्मनाक वीडियो अगर हम सभी को एक इंसान होने के नाते अंदर से शर्मसार नहीं करता तो हम वैचारिक रूप से मर चुके है.”

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मुज़फ़्फ़रनगर के एक निजी स्कूल की एक शिक्षिका एक मुसलमान बच्चे को उसके सहपाठियों से पिटवा रही है और उसके धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी कर रही है.

मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया है. ज़िलाधिकारी ने मिडिया से कहा है कि इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Chhattisgarh