अमेरिका के फ़्लोरिडा के जैकसनविल में एक नस्लवादी हमले में तीन लोगों को मारने के बाद हमलावर ने ख़ुद को गोली मार ली.
रिपोर्टों के मुताबिक़ हमलावर डॉलर जनरल स्टोर में घुसा और गोलियां चला दीं. इसके बाद पुलिस और हमलावर के बीच आमना-सामना भी हुआ.
बताया जा रहा है कि हमलावर क़रीब बीस साल का एक गोरा व्यक्ति है.
शेरिफ़ टी के वॉटर्स के मुताबिक़ इस हमले में दो पुरुषों और एक महिला की मौत हुई है.
हमलावर ने बॉडी ऑर्मर पहना था और उसने पर्चे भी फेंके.
वहीं शहर की मेयर डोना डीगन का कहना है कि ये ये नफ़रत से प्रेरित अपराध था.
अभी तक हमलावर का नाम जारी नहीं किया गया है. पुलिस के मुताबिक़ हमलावर के पास हल्की सेमीऑटोमैटिक राइफल और एक हैंडगन थी.
माना जा रहा है कि उसने ये हमला अकेले ही किया और वो ख़ुद को भी मारना चाहता था.
हमलावर जैकसनविल के क्ले काउंटी इलाक़े में अपने परिजनों के साथ रहता था. उसने कई ‘घोषणापत्र’ लिखे थे.
शेरिफ़ के मुताबिक़ उसने अपने परिजनों और मीडिया के लिए भी पत्र लिखे थे.
शेरिफ़ के मुताबिक़ एक बंदूक पर स्वास्तिक का निशान बना था.
एफ़बीआई घटना को नफ़रत से प्रेरित अपराध के रूप में देख रही है और इसकी जांच शुरू कर दी है.