बारिश नहीं होने की वजह से बढ़ने लगा तापमान

बारिश नहीं होने की वजह से बढ़ने लगा तापमान

लगातार हफ्तेभर चली बारिश के बाद प्रदेश में अधिकांश हिस्से में बादल हल्के हुए और बारिश नहीं हुई। इस वजह से एक ही दिन में मैदानी इलाकों, खासकर शहरों में तापमान बढ़ गया। धमतरी सर्वाधिक गर्म रहा और पारा 35 डिग्री के करीब पहुंचा। राजधानी रायपुर में तापमान करीब 33.2 डिग्री दर्ज किया गया।

बता दें कि हफ्तेभर पहले हुई झमाझम बारिश के बाद अब मानसून में ब्रेक लग गया है। बारिश न होने की वजह से उमस गर्मी बढ़ गई है। इसके साथ ही प्रदेश के हर जिले में तापमान का स्तर बढ़ गया है। रायपुर में 33.2, बिलासपुर में 33.2, पेंड्रारोड में 32.3, अंबिकापुर में 29.6, जगदलपुर में 30.5, दुर्ग में 32.9, तो वहीं राजनांदगांव में 33 डिग्री तापमान दर्ज किया है। इस बढ़े हुए तापमान ने गर्मी से लोगों की बेचैनियां बढ़ा दी है। लेकिन आज छत्तीसगढ़ में स्थानीय प्रभाव से हल्की बारिश होने की संभावा जताई जा रही है। जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिल सकती है।

Chhattisgarh