ख़ुद को ‘महानतम’ एथलीट बताए जाने पर क्या बोले नीरज चोपड़ा

ख़ुद को ‘महानतम’ एथलीट बताए जाने पर क्या बोले नीरज चोपड़ा

जैविलन थ्रो वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि वो भारत के ऑल टाइम ग्रेट (महानतम) एथलीट हैं.

हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो स्पर्धा का गोल्ड जीतने के बाद मीडिया से बात कर रहे हैं.

खुद को भारत का महानतम एथलीट कहे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि मैं सबसे महानतम खिलाड़ी हूं. हमेशा कुछ ना कुछ कसर रह जाती है. अभी और ज्यादा इम्प्रूवमेंट करने हैं और काफ़ी कुछ करना है. फिलहाल उसी पर फ़ोकस करूंगा.”

उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत के लोग एथलेटिक्स को सपोर्ट कर रहे हैं, वो देखकर अच्छा लगता है.

नीरज चोपड़ा ने रविवार रात को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.17 मीटर की थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सिल्वर और चेक गणराज्य के याकूब वाडलेच ने कांस्य पदक जीता था.

Sports