विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन की 31 अगस्त और 1 सितंबर को बैठक हो रही है. इस बैठक को लेकर मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन की मुंबई में हो रही मीटिंग में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
शरद पवार ने इस बात पर भरोसा जतलाया कि विपक्षी गठबंधन राजनीतिक बदलाव के लिए ऐसा विकल्प पेश करेगा जिसे हराना असंभव होगा.
हालांकि उन्होंने ये भी साफ़ किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है.
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में शामिल होने के लिए भतीजे अजित पवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एनसीपी को लेकर कोई दुविधा नहीं है. शरद पवार ने कहा कि “जनता सबक सिखा देगी.”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार से बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती के बारे में सवाल पूछा गया. एनसीपी चीफ़ ने इस पर जवाब दिया, “ये साफ़ नहीं है कि वो किस तरफ़ हैं. इससे पहले बीजेपी से उनकी बात होती रही है.”