देश विदेश की खबर : UNSC में फ्रांस के प्रस्ताव के खिलाफ रूस ,सऊदी में एक व्यक्ति को मौत की सजा

देश विदेश की खबर : UNSC में फ्रांस के प्रस्ताव के खिलाफ रूस ,सऊदी में एक व्यक्ति को मौत की सजा

रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में फ्रांस द्वारा पेश प्रस्ताव खिलाफ वीटो कर दिया है। दरअसल, फ्रांस और यूएई ने सुरक्षा परिषद में माली के खिलाफ जारी प्रतिबंधों को एक और वर्ष बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया था। 13 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया लेकिन रूस ने इसके खिलाफ वीटो कर दिया। रूस का कहना है कि यह विस्तार अंतिम होना चाहिए। मतदान से पहले रूसी स्थायी प्रतिनिधि वसीली नेबेंज्या ने कहा था कि यूएई और फ्रांस द्वारा प्रस्तावित प्रस्ताव को अपनाना प्रतिबंध व्यवस्था की दक्षता सुनिश्चित करने और शांति प्रक्रिया के लिए प्रतिकूल साबित होगा।

उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल

उत्तर कोरिया ने बुधवार को कम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि अमेरिका द्वारा मित्र देशों के सैन्य अभ्यास के लिए अलग से बी-1बी बमवर्षक तैनात करने के कुछ घंटों बाद बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की। वहीं, जापानी मीडिया ने बताया कि उत्तर कोरिया की ओर से दो मिसाइलें दागी गईं, जो जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) के बाहर गिरीं।

अफगान महिला ने जीता विश्व शांति पुरस्कार

तालिबान शासन की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के बीच अफगान महिला नरगिस मोमांद हसनजई ने मानवाधिकारों के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता के लिए स्वीडन में 2023 का विश्व शांति पुरस्कार जीता है। खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक पहचान अर्जित करने वाली हसनजई ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता को प्रदर्शित किया है। हसनजई ने सम्मान के लिए हार्दिक आभार जताया है और उन लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने शांति को बढ़ावा देने की उनकी यात्रा में उनका समर्थन किया है।

सऊदी में ऑनलाइन पोस्ट के लिए एक व्यक्ति को मौत की सजा

सऊदी अरब में एक अदालत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट और यूट्यूब पर गतिविधि के लिए एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है। इसे शासन से असहमति के खिलाफ व्यापक कार्रवाई का हिस्सा कहा जा रहा है। मोहम्मद बिन नासिर अल गामदी के खिलाफ यह फैसला डॉक्टरेट छात्रा सलमा अल-शहाब और अन्य लोगों को उनकी ऑनलाइन टिप्पणियों के कारण दशकों लंबी जेल की सजा का सामना करने की पृष्ठभूमि में आया है।

Chhattisgarh