बाबर आज़म या विराट कोहली – किस्में कितना है दम…

बाबर आज़म या विराट कोहली – किस्में कितना है दम…

ऐशेज़ को भूल जाइए, क्रिकेट की दुनिया में इससे बड़ी कोई टक्कर नहीं, भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें जब भी मैदान पर भिड़ती हैं तो स्टेडियम में एक भी सीट खाली रहने का सवाल ही नहीं उठता.

बल्कि मैच के तमाम टिकट मिनटों में ही बिक जाते हैं. इसके साथ ही टीवी ब्रॉडकास्टर को भी विज्ञापन से सबसे बड़ा फायदा होता है.

रिकॉर्ड्स के मुहाने पर बाबर और विराट

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ज़बरदस्त फॉर्म में हैं वहीं भारतीय बैटिंग के सिकंदर विराट कोहली पुराने दौर के फ़ॉर्म को पाने के लिए जी-जान से बेक़रार हैं.

वहीं दोनों चैंपियन नए रिकॉर्ड बनाने के लिए भी बेक़रार हैं.ण

बाबर आज़म ने मौजूदा एशिया कप के मैच में नेपाल के विरुद्ध ज़बरदस्त शतकीय पारी खेली.

एक और शतक लगाते ही वो अपने देश के महान ओपनर सईद अनवर के वनडे में 19 शतक के रिकॉर्ड से आगे निकल जाएंगे.

वहीं विराट कोहली जिस खिलाड़ी के रिकॉर्ड को तोड़ना चाह रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि वनडे रिकॉर्ड के शिखर पर खड़े सचिन तेंदुलकर हैं.

वनडे में 13000 रनों के आंकड़े से कोहली महज़ 102 रन दूर हैं. तेंदुलकर ने 13000 रन का आंकड़ा 321वीं पारी में पूरा किया था जबकि कोहली ने अब तक सिर्फ़ 265 पारियां खेली हैं.

जल्द ही कोहली और आज़म क्रिकेट के लीजेंड्स के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे लेकिन एक दूसरे के लिए इनके हृदय में अपार आदर भाव भी है

कुछ दिनों पहले कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बाबर आज़म शायद मौजूदा समय में सभी फॉरमैट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं.

वहीं बाबर आज़म ने याद किया कि जब वो 2019 में पहली बार कोहली से मिले थे तब वो अपनी बैटिंग के शीर्ष पर थे, और आज भी हैं.

आज़म ने कहा, “तब मैंने उनसे बैटिंग के बारे में कुछ सवाल पूछे थे जिसका उन्होंने बहुत तफ़सील के साथ जवाब दिया और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा.”

Sports