जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत रवाना होने के दो दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन कोरोना संक्रमित पाई गई हैं.
हालांकि राष्ट्रपति बाइडन का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है.
इसमें बताया गया है कि जिल बाइडन में अभी कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं. वे अपने डेलावेयर के घर पर ही रहेंगी.
वहीं व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने बताया है कि पहली महिला के कोविड-19 संक्रमित पाए जाने पर राष्ट्रपति बाइडन ने भी अपनी जांच करवाई. हालांकि इनकी रिपोर्ट निगेटिव रही है.
इस बयान के अनुसार, राष्ट्रपति इस हफ़्ते नियमित रूप से जांच कराएंगे और लक्षणों की निगरानी करेंगे.