होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति जटिल रोगों के इलाज में कितना कारगर है, itvcg की ख़ास बातचीत डाक्टर जीशान अहमद से

होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति जटिल रोगों के इलाज में कितना कारगर है, itvcg की ख़ास बातचीत डाक्टर जीशान अहमद से

होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति जटिल रोगों के इलाज में कारगर है। जो रोग ठीक नहीं हो सकते उनमे भी ऐसी दवाओं से मरीज बेहतर जिंदगी जी सकता है। देखा गया है कि ऐसी कई बीमारियों में जहां एलोपैथी चिकित्सा पद्धति काम करना बंद कर देती है, वहां भी होम्योपैथी दवाओं से फायदा होता है।बॉलीवुड के प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डाक्टर जीशान अहमद जिन्होंने दिलीप कुमार, सायरा बानो, जॉनी लीवर, श्रीवर्धन त्रिवेदी जैसे और बहुत सारे अभिनेताओं और अभिनेत्रियों का इलाज किया अब आपके रायपुर शहर में हर बुधवार को ढेबर टावर के पास फव्वारा चौक बैरन बाजार रायपुर उपलब्ध हैं।

इस अवसर पर उन्होंने itvcg से बातचीत भी की। डाक्टर जीशान अहमद ने कहा कि जितनी भी लाइफ स्टाइल जनित बीमारियों हैं, मसलन मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, अनिद्रा, गठिया, मोटापा आदि, यहां तक कि कैंसर में भी होम्योपैथी दवाएं कारगर हैं। यहां तक कि इमरजेंसी भी होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से मरीजों को बचाया जा सकता है, पर इसमें संसाधन आड़े आ सकता है। यदि संसाधन हों तो होम्योपैथी से गहन चिकित्सा भी संभव है। यहां तक कि कई मामलों में उन्होंने आइसीयू में भर्ती ऐसे कई मरीजों की हालत में सुधार किया है जहां एलोपैथ ने काम करना बंद कर दिया था। उन्होंने एक फिल्मी कलाकार उदाहरण देते हुए बताया कि जब इलाज में एलोपैथ पद्धति फेल हो गई थी तो वह होम्योपैथ दवाओं का इस्तेमाल करने इन्हें सलाह दी जिसपर काफी अच्छा रिजल्ट आया। खास बात यह है कि होम्योपैथ दवाओं का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और इनको एलोपैथ के साथ भी प्रयोग किया जा सकता है। डाक्टर जीशान अहमद ने होम्योपैथ चिकित्सकों का सलाह दी कि होम्योपैथ चिकित्सा की किताबों में सभी कुछ है। बस जरूरी है कि डाक्टर मनोयोग से अध्ययन करें।

Chhattisgarh