उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन इस महीने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने रूस के दौरे पर जाने वाले हैं. बाइडन प्रशासन के एक अधिकारी ने अमेरिका में बीबीसी के पार्टनर न्यूज़ चैनल सीबीएस को ये जानकारी दी है.
अधिकारी ने बताया कि दोनों नेताओं की मुलाकात में उत्तर कोरिया द्वारा रूस को हथियारों की आपूर्ति की संभावना पर चर्चा होगी. ये हथियार यूक्रेन के ख़िलाफ़ इस्तेमाल किए जाएंगे.
राष्ट्रपति पुतिन और किम जोंग उन के बीच ये मुलाकात रूस में कहां पर होगी, इसके बारे में फिलहाल तस्वीर साफ़ नहीं है
किम जोंग उन के प्रस्तावित रूस दौरे के बारे में ख़बरें अन्य अमेरिकी मीडिया संगठनों ने भी छापी हैं.
हालांकि क्रेमलिन के प्रवक्ता ने इन ख़बरों पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि ‘उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं’ है. उत्तर कोरिया ने भी फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि किम जोंग उन अपनी बख़्तरबंद ट्रेन में रूस की यात्रा कर सकते हैं.
दोनों नेताओं की संभावित मुलाकात की बात ऐसे वक़्त में सामने आई है जब कुछ रोज़ पहले अमेरिका ने कहा था कि उन्हें ये नई जानकारी मिली है कि रूस और उत्तर कोरिया के बीच हथियारों की सप्लाई को लेकर बातचीत तेज़ी से आगे बढ़ रही है.
नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा है रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने अपनी हालिया उत्तर कोरिया यात्रा के दौरान उसे रूस को गोला-बारूद की सप्लाई के लिए मनाने की कोशिश की थी.
ऐसा अनुमान है कि रूस को 122 एमएम और 152 एमएम की आर्टलरी गोला-बारूद की ज़रूरत है क्योंकि उसका स्टॉक खाली पड़ रहा है लेकिन उत्तर कोरिया के पास इसकी सप्लाई की कितनी क्षमता है, इसके बारे में कम ही जानकारी उपलब्ध है.