भारत जोड़ा यात्रा का उद्देश्य क्या हैं,जो भारत जोड़ो यात्रा का नाम दे दिया_सरोज पांडे

भारत जोड़ा यात्रा का उद्देश्य क्या हैं,जो भारत जोड़ो यात्रा का नाम दे दिया_सरोज पांडे

बीजेपी एकात्मक परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया,भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय भी शामिल हुऐ, उन्होंने कहा,

छत्तीसगढ़ की धरती पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन हो रहा हैं,

कुछ प्रश्नों को मैं खड़ा कर रहा हूं
उनका जवाब दे

1 भारत जोड़ा यात्रा का उद्देश्य क्या हैं, और भारत जोड़ो यात्रा का नाम दे दिया हैं, उसे भारत जोड़ा यात्रा कर दीया गया हैं,

भारत जोड़ो यात्रा करने वाले को बताना चाहिए भारत कहा और कब टूटा था,और उन्हें बताना चाहिए कि उन्हें भारत शब्द से आपत्ति क्या हैं,

भारत शब्द को लेकर लगातार डिस्कशन हो रहे हैं,

2 छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी जी आए थे,और उसमें लोगों को भोजन परोसा गया, जो भोजन परोसा गया और लोग नहीं आए

उनका भोजन को गायों को खिलाना पड़ा उनसे 50 से ज्यादा गायों की मौत हो गई,

मैं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षों में पूछना चाहती हूं,की सार्वजनिक रूप 50 गायों की मौत हो गई क्या माफी मांगेगा,

3 उदय निधि स्टालिन जिन्होंने सनातन धर्म को लेकर जिस प्रकार से बयान दिया ओ निंदनीय हैं,राष्ट्रीय अध्यक्ष को पूछना चाहती हूं,

कि सनातन धर्म का अपमान करने वाले उदय निधि स्टालिन का समर्थन आपके बेटे ने भी किया इस पर क्या आप माफी मांगेंगे या आप अपनी बेटे को पार्टी से निष्कासित करेंगे,

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस बात को स्पष्ट करें,

4 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के एक बार फिर से चिट्ठी लिखी हैं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चिट्ठी लिखने का बहुत ज्यादा शौक रखते हैं, और चिट्ठी बार-बार प्रधानमंत्री जी को लिखते हैं, और बहुत सारे विषयों को लेकर चिट्ठी लिखते हैं,

5 जब राजस्थान में महिला पर दुष्कर्म हुआ, बच्चों को जलाकर मार दिया गया, वहां पर महिलाओं के साथ लगातार घटना घट रही हैं, कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री क्या अशोक गहलोत जी को चिट्ठी लिखेंगे,

हमारे छत्तीसगढ़ में एक नारा दिया गया हैं,

हमारी बेटी हमर मान,

6 शिक्षक दिवस के अवसर पर आदिवासी शिक्षिका के ऊपर दुराचार हुआ,

बच्ची के साथ जो दुराचार हुआ, सुकमा में बच्ची के साथ जो हुआ उसके लिए सोनिया गांधी जी क्या माफी मांगेगा,

7 छत्तीसगढ़ में औसतन दो-तीन बलात्कार के मामले लगातार दर्ज हो रहे हैं, हत्या के मामले की दर्ज हो रहे हैं, जयपुर में शिक्षिका के साथ अत्याचार,दुष्कर्म भी हुआ तो क्या माफ़ी मांगेंगे,

8 खड़गे जी को बताना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में सुपर सीएम कौन हैं, यह बताना चाहिए,

छत्तीसगढ़ में लगातार भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा रहा हैं उन पर सरकार को जवाब देना चाहिए और खड़गे जी को ज़वाब देना चाहिए,

9 पिछले घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी ने हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई थी, कि शराबबंदी छत्तीसगढ़ में किया जाएगा किंतु उन्होंने घोषणा पत्र में शराबबंदी के मुद्दे को,और न ही शराब बंद किया, इस पर मैं खड़के को पूछना चाहती हूं कि क्या आप इस मुद्दे पर क्या कहेंगे,

Chhattisgarh