जी 20 : घोषणा पत्र मंजूर होने पर पीएम मोदी ने जताई खुशी, कहा- मिलजुल कर काम करने को तैयार

जी 20 : घोषणा पत्र मंजूर होने पर पीएम मोदी ने जताई खुशी, कहा- मिलजुल कर काम करने को तैयार

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 सम्मेलन घोषणा पत्र को सदस्य देशों की ओर से सर्वसम्मति से मंजूर कर लेने पर खुशी जताई है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि सदस्य देशों की ओर से घोषणापत्र की मंजूरी से एक इतिहास बना है. आपसी सहमति और एकता की भावना से सबने मिल कर एक ज्यादा समृद्ध और मिलजुल कर साझा भविष्य के निर्माण का संकल्प व्यक्त किया है.

उन्होंने लिखा, ” नई दिल्ली लीडर्स डिक्लरेशन की मंजूरी के साथ ही इतिहास रचा गया है. सर्वसम्मति और मनोभाव के साथ हम एकजुट हो कर बेहतर, अधिक समृद्ध और समन्वय भविष्य के लिए सहयोग के साथ काम करने का संकल्प लेते हैं. जी20 के सभी साथी सदस्यों को उनके समर्थन और सहयोग के लिए मेरा आभार.”

नई दिल्ली घोषणा पत्र में किन चीज़ों का ज़िक्र है इस पर जी20 के भारतीय शेरपा अमिताभ कांत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किया. उन्होंने बताया कि नई दिल्ली घोषणा पत्र किन चीज़ों पर केंद्रित है.

National