अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा 14 सितंबर को इंडिगो के नियमित विमान से दोपहर 1.45 बजे रायपुर पहंचेगी. दोपहर 2 बजे राजीव भवन में आयोजित प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगी। कुमारी सैलजा दोपहर 3.30 बजे राजीव भवन से दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर के लिए रवाना होंगी. शाम 4 बजे दीनदयाल उपाध्याय ऑडोटोरियम में आयोजित भारत जोड़ो जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होंगी एवं रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे. 15 सितंबर शुक्रवार को इंडिगो के नियमित विमान से रात्रि 8.50 बजे रायपुर से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने का सपना पाले बैठे दिग्गज नेताओं की नींद मंत्री रविंद्र चौबे के बयान ने उड़ा दी है। 2018 में कांग्रेसी लहर के बाद भी चुनाव हारने वालों को पार्टी टिकट नहीं देगी। उदयपुर फार्मूले के तहत कांग्रेस युवाओं और महिलाओं पर दांव खेलने जा रही है। कई सिटिंग विधायकों की टिकट कटने की खबर ने नेताओं की टेंशन बढ़ा दी है। छत्तीसगढ़ में लगभग 40 सीटों पर कांग्रेस नए चेहरों को मौका दे सकती है। वरिष्ठ नेताओं की बैठक में इस पर सहमति भी बन गई है।
कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों को टिकट देने का फार्मूला तय कर लिया है। पार्टी साल 2018 में हारे हुए उम्मीदवारों को दोबारा टिकट नहीं देगी। इतना नहीं पार्टी ने यह भी तय कर लिया है कि जो जीत दिला सकता है उन्हीं नेताओं पर दांव खेला जाएगा, मतलब पुराना चेहरा नहीं चलेगा। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 90 में से 22 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। अब यह तय हो गया है कि 22 सीटों पर कांग्रेस नए चेहरों पर दांव खेलने वाली है।