चुनाव से पहले TS सिंहदेव ने की मोदी सरकार की तारीफ, बाबा के बयान के क्या है मायने

चुनाव से पहले TS सिंहदेव ने की मोदी सरकार की तारीफ, बाबा के बयान के क्या है मायने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव (T S Singh Deo ) ने केंद्र सरकार की तारीफ की और कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है, सभी योजनाओं में सहयोग मिलता है. इस पर रमन सिंह ने कहा कि सभी को साथ देना होगा. उप मुख्यमंत्री तक ने की तारीफ. मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धि, पिछले नौ वर्षों में देश में जो बदलाव आया, उसकी प्रशंसा सभी को करनी होगी, आज भी मोदी जी ने 20 करोड़ रुपये का उद्घाटन व भूमिपूजन किया. भारी बारिश और तूफान के बाद भी हजारों-लाखों की भीड़ के साथ 6 हजार 400 करोड़ रु. वे मोदी जी को सुनने आये थे. इससे पता चलता है कि मोदी जी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से मोदी जी का समर्थन छत्तीसगढ़ की सरकार को मिलता है, वैसा ही समर्थन आने वाले भविष्य में भी मिलेगा. आने वाले 5 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौका मिलेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर थे. पीएम मोदी के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से भेदभाव नहीं करती है. राज्य सरकार को सभी योजनाओं में सहयोग मिलता है. जिस पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि सभी को तारीफ करना पड़ेगा चाहे उप-मुख्यमंत्री चाहे मुख्यमंत्री जो नरेंद्र मोदी की उपलब्धि है. पिछले नौ सालों में देश का कायाकल्प हुआ है. उसकी तारीफ सब को करना पड़ेगा.

क्या है राजनीतिक मायने?
एक और भारतीय जनता पार्टी के टी एस सिंह देव के बयान पर राजनीति करने की कोशिश कर रही है. हालांकि दूसरी उनके बयान के राजनीतिक मायने कोई खास नहीं हो सकते हैं. कहीं न कहीं टी एस सिंह देव उप-मुख्यमंत्री के पद की गरिमा का मान रखते हुए ये बयान दिया. गौरतलब है कि पूर्व में कांग्रेस के कई नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ भेदभाव करती है.

Chhattisgarh