कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान-पीयूष गोयल के बयान पर मंत्री रविंद्र चौबे ने किया पलटवार

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान-पीयूष गोयल के बयान पर मंत्री रविंद्र चौबे ने किया पलटवार

केंद्र सरकार की चिट्ठी का उल्लेख करते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने कहां कि, मीटिंग में सहमति बनी थी कि 86 लाख मैट्रिक टन चावल की हम खरीदी करेंगे अब वहां से पत्र आ गया कि केवल 61 लाख मैट्रिक टन की खरीदी की जाएगी तो कटौती क्यों होती है…

कल पियूष गोयल जी ने स्वीकार किया कि अभी भी 10 लाख मैट्रिक टन ऊपर से चावल बचा है….

*चावल जमा होगा के केंद्र सरकार राज्य सरकार को पत्र लिखकर भेजें की छत्तीसगढ़ के धान खरीदी के बाद बनने वाले चावल का एक-एक दाना केंद्र सरकार खरीदेगी, इसकी सहमति केंद्र सरकार को तुरंत राज्य सरकार को भेजनी चाहिए…

*छत्तीसगढ़ में होने वाली G20 की बैठक को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि-

हमने देखा है कि छत्तीसगढ़ में राष्ट्रमंडल देशों का बड़ा सम्मेलन हुआ था…

G20 में तो मुश्किल से 18 राष्ट्रीय अध्यक्ष आए थे…

भाजपा इतना बड़ा रूप ले रही है…

इंदिरा गांधी के नेतृत्व में जमाने में 104 राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदुस्तान आए थे…

छत्तीसगढ़ में अगर वो लोग आ रहे है तो सरकार की ओर से उनके सम्मान की सारी तैयारियां हमने कर रखे हैं…

Chhattisgarh