जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी भोपाल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पुतुल महोत्सव के आयोजन में आमंत्रित देश के पांच प्रसिद्घ कठपुतली दलों मे भिलाई के यूनिवर्सल पपेट थियेटर का भी नाम है ।
13 से 17 सितंबर 2023 को आयोजित महोत्सव में भिलाई के थिएटर ग्रुप यूनिवर्सल पोपट थिएटर ने अपनी दो प्रस्तुतियां दी प्रथम छत्तीसगढ की लोक गाथा पांडवानी को बेहद आकर्षित ठंग से दिखाया गया ,तंबूरा
ले कर धागे से संचालित एवं हैंड पपेट द्वारा दर्शकों का मनोरंजन किया गया । पपेट को हारमोनियम और तबला बजाते देख सभी दर्शक आश्चर्य चकित हुए विभाष उपाध्याय के निर्देशन मे समूह का दूसरा कठपुतली नाटक चरणदास चोर था यह नाटक वैसे तो 40 – 50 वर्ष से दर्शक देख रहे हैं लेकिन कठपुतली द्वारा इसे दिखाने का प्रयास पहली भिलाई के कलाकारों ने किया । 1 घंटे के इस नाटक में नौ सदस्यीय टीम ने काम किया और एक्टिंग के 5 ज़ोन बनाए गए जिसमें भोपाल के नाटककार धन्नू सिन्हा ने प्रकाश व्यवस्था डिज़ाइन की। कलाकारो में
विभाष उपाध्याय,अनीता उपाध्याय, लाल बाबू, प्रहलाद कामडे, आकाश वर्मा, गजानंद यादव, आशीष मंडावी और लोकेश वर्मा थे।