कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर लगाए आरोपों को एक बार फिर दोहराया है.
न्यूयॉर्क में एक प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा, “जैसा कि मैंने सोमवार को कहा था कि इस बात को मानने की विश्वसनीय वजहें हैं कि कनाडा की धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल थे.”
“कानून के शासन वाले देश में ये अत्यंत महत्वपूर्ण चीज है और ऐसी दुनिया में जहां अंतरराष्ट्रीय नियम व्यवस्था मायने रखती है. हमारे देश में मजबूत स्वतंत्र न्याय प्रणाली है. हमारे पास स्वतंत्र कानून सिस्टम है.”
कनाडा के पीएम से जब पीएम नरेंद्र मोदी से इस बारे में किसी तरह की हुई बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “जैसा कि मैंने बताया कि पीएम के साथ मेरी सीधी बातचीत हुई, जिसमें मैंने अपनी चिंताएं बिना किसी लाग लपेट के साझा कीं.”
ट्रूडो से ये भी पूछा गया कि उनके इस आरोप पर उनके अंतरराष्ट्रीय साझेदार चुप हैं.
उन्होंने इस पर कहा, “भारत एक महत्वपूर्ण देश है, एक ऐसा देश है जिसके साथ हमें न केवल एक क्षेत्र में बल्कि दुनिया भर में काम करना जारी रखना होगा. हम उकसाना नहीं चाहते हैं और न ही समस्याएं खड़ी करना चाहते हैं लेकिन हम कानून के शासन के महत्व के बारे में स्पष्ट हैं और कनाडाई लोगों की रक्षा करने और मूल्यों के लिए खड़े होने के महत्व के बारे में स्पष्ट हैं. इसीलिए, हम भारत सरकार से आह्वान करते हैं कि वो मामले की सच्चाई को पता करने और न्याय और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए हमारे साथ काम करें.”
उनसे इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबूत के बारे में और कनाडा भारत में अपने उच्चायोग की सुरक्षा के लिए क्या कर रहा है, इसके बारे में भी सवाल किया गया.
उन्होंने कहा, “कनाडा में सख्त और स्वतंत्र न्याय प्रणाली है, जिस पर हमें भरोसा है, प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उसका सख्ती से पालन हो और उनका सम्मान किया जाए. कनाडा में सुरक्षा और कनाडाई लोगों की सुरक्षा को हम हमेशा गंभीरता से लेते हैं, चाहे घर में या विदेश में. मैं सभी को आश्वस्त् कर सकता हूं कि कनाडा एक सुरक्षित देश है. मैं शांति का आह्वान करता हूं और कनाडाई लोगों के लिए ये कहता हूं कि वे हमारे संस्थाओं पर भरोसा रखें.”