कारगिल चुनाव : 17 सीटों पर नेकां और कांग्रेस आमने-सामने, पहली बार आप ने चार सीटों पर ठोका दावा

कारगिल चुनाव : 17 सीटों पर नेकां और कांग्रेस आमने-सामने, पहली बार आप ने चार सीटों पर ठोका दावा

लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद कारगिल के चुनाव के लिए मैदान में 85 उम्मीदवार हैं। नाम वापसी के बाद वीरवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी कारगिल की ओर से प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए। 26 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में कांग्रेस ने सबसे अधिक 21 उम्मीदवार खड़े किए हैं। भाजपा तथा कांग्रेस ने 17-17 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। चुनाव में पहली बार आम आदमी पार्टी (आप) भी मैदान में भाग्य आजमा रही है। आप के चार प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि 26 निर्दल भी भाग्य आजमा रहे हैं।

कांग्रेस तथा नेकां के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन टूट गया है। दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ 17 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं। चुनाव से पहले नेकां और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ने का एलान किया था। उधर, भाजपा ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ते हुए कुछ सीटों पर निर्दलियों को समर्थन देने का एलान किया है। भाजपा नेता तथा जम्मू कश्मीर विधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष हाजी इनायत अली का दावा है कि भाजपा सभी 17 सीटों पर जीत हासिल करेगी। कुछ निर्दलियों के समर्थन से वह कारगिल विकास परिषद में पहली बार सरकार बनाएगी। ज्ञात हो कि कारगिल परिषद के लिए चुनाव 10 अक्तूबर को होंगे। नेकां को हल चुनाव चिह्न आवंटित करने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद नए सिरे से चुनाव की तिथि घोषित की गई है।

सबसे अधिक छह प्रत्याशी लंकारछे सीट पर, सात सीटों पर सीधी लड़ाई
सबसे अधिक छह प्रत्याशी लंकारछे सीट पर हैं, जबकि चिकतान, स्टाकछे खांग्राल, बारू व गुंड मंगलपुर में पांच-पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अन्य सीटों पर दो, तीन और चार उम्मीदवार मैदान में हैं। सात सीटों पर सीधी लड़ाई है। कहीं नेकां-कांग्रेस, कांग्रेस-भाजपा, कांग्रेस-निर्दल के बीच सीधा मुकाबला है। 11 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई कांग्रेस, भाजपा, नेकां व निर्दलियों के बीच है। तीन सीटों पर चतुष्कोणीय तो पांच सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला है।

पार्टी और प्रत्याशी
भाजपा 17
कांग्रेस 21
नेकां 17
आप 04
निर्दल 26

National