छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के बीच घमासान मचा हुआ है। चुनावी सरगर्मी के बीच राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के दौरे का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं दूसरी ओर भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों ने चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर ली है। भाजपा ने तो अपने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है और दूसरी सूची भी जल्द जारी करने वाली है
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची के लिए आज देर शाम प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दिल्ली रवाना होंगे। दिल्ली में कल पीएम मोदी की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। वहीं, 30 सितंबर को पीएम मोदी बिलासपुर के दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के दौरे के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जा सकती है।