राज्य सरकार द्वारा मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत झुग्गिवासियो को पट्टे के वादे को पूर्ण कर डंगनिया खदान बस्ती के गरीब झुग्गी वासियों को पट्टा प्रदान करने की मांग को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया ।
माकपा के जिला सचिव प्रदीप गभने ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि विगत 25 सालों से अधिक समय से डंगनिया खदान बस्ती, कृष्णा नगर के निवासियों के साथ पहले भाजपा और कांग्रेस सरकार के द्वारा भी लगातार छल किया गया है और अब तक ये गरीब पट्टे से वंचित है । भूपेश सरकार के मोर जमीन , मोर मकान के वादे को पूरा किए जाने और खदान बस्ती के निवासियों को पट्टे की मांग को लेकर डंगनिया से निकली सैकड़ों लोगों की यह रैली, मोतीबाग पंहुची और उसके बाद मोतीबाग से जिला कार्यालय तक रैली के बाद जबरदस्त प्रदर्शन में तब्दील हो गई । इसकी अगुआई माकपा जिला समिति सदस्य शीतल पटेल, मारुति डोंगरे, एस सी भट्टाचार्य, विभाष पैतुंडी, शाखा सचिव तिलक देवांगन, भाउरम वर्मा, ज्वाला देवांगन, सुरेश देवांगन, पुनाऊ वर्मा, जनवादी महिला समिति की नेता गोदावरी बाई, पुष्पा वर्मा कर रही थी । माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य काम धर्मराज महापात्र ने जिला कार्यालय में प्रदर्शन को संबोधित किया तथा प्रशासन से इस पर तत्काल कदम उठाने की मांग की । इसके बाद डिप्टी कलेक्टर को मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया । माकपा जिला सचिव प्रदीप गभने ने इस पर 15 दिवस में कार्यवाही न होने पर पुनः उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है ।