पंजाब कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा को गुरुवार को ड्रग्स के एक पुराने केस में उनके चंडीगढ़ स्थित आवास से गिरफ़्तार कर लिया गया.
पंजाब पुलिस ने ये कार्रवाई साल 2015 के एक केस में की है.
खैरा की गिरफ़्तारी को कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियां बदले की भावना से प्रेरित बता रही हैं.
कांग्रेस ने इस गिरफ़्तारी पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, “अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के चेयरमैन सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ़्तारी सत्ता के दुरुपयोग और प्रतिशोध का एक सबूत है. अन्याय के खिलाफ उनकी बुलंद आवाज़ को दबाने की इस ओछी साजिश के ख़िलाफ़ उनके साथ पूरा कांग्रेस परिवार खड़ा है.”
“हम झुकने को तैयार नहीं हैं, रुकने को तैयार नहीं हैं.हम लड़ेंगे और जीतेंगे.”
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने इस गिरफ़्तारी पर कहा है, “ इनके पास ना नीति है ना कोई योजना इसलिए ये लोग आपस में सिर-फुटव्वल कर रहे हैं. इनका कंफ्यूजन हर तरफ़ दिखाई दे रहा है, ये लोग लीडर बाइ च्वाइस चुनना चाह रहे हैं और उसके लिए अपने में ही सांप-सीढ़ी का खेल खेल रहे हैं.”