इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म 571 ईस्वी में सऊदी अरब के मक्का शहर में हुआ था जिस दिन हजरत मोहम्मद का जन्म हुआ था वह दिन 12 रबी उल अव्वल की तारीख थी.
हजरत मोहम्मद के पिता का नाम अब्दुल्ला था. इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से रबी उल अव्वल तीसरा महीना है. आमतौर पर 12 रबी अव्वल को ही तमाम मुसलमान पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म दिवस मानते हैं
इस हिसाब से पूरा सप्ताह ही हज़रत मोहम्मद की दिखाई रौशनी के नाम रहता है. हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस के कारण यह दिन सारी दुनिया के मुसलमानों के लिए बहुत ही खास है।
देश भर में पैग़म्बर मुहम्मद साहब का जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इससी कड़ी में भिलाई के मुस्लिम समुदाय सुबह की नमाज़ के बाद परचम कुशाई की ,देश दुनिया और समस्त मानव जाति के सुख समृद्धि के लिए दुआ मांगी।
मुस्लिम ट्रस्ट ने आम लंगर का इंतेजाम भी किया । इधर छत्तीसगढ़ मुस्लिम ट्रस्ट के तत्वधान से आम लंगर और मुस्लिम समुदाय द्वारा निकाला गया जुलूस का जामा मस्जिद सेक्टर 6 भिलाई के सामने भव्य स्वागत किया।
इस आयोजन में प्रदेश व ज़िले के सभी समुदाय और वर्ग के लोगों ने भाग लिया । स्वागत की कड़ी में ज़िला सुपरिटेंडेंट पुलिस श्री शलभ कुमार सिन्हा और वरिष्ट पार्षद श्री वसिष्ठ नारायण मिश्रा का स्वागत छत्तीसगढ़ मुस्लिम ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य व जाने माने समाज सेवी श्री मुक़ीत खान द्वारा सूफ़ी चादर भेंट की।
छत्तीसगढ़ मुस्लिम ट्रस्ट के सदर जनाब नसीम द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर दुर्ग जिला सुपरिटेंडेंट पुलिस शलभ सिन्हा का स्वागत किया वहीं ट्रस्ट के संस्थापक श्री नदीम खान और सदस्यों में इनायत खान,ज़मीर, मज़हर, क़ादिर, गुड्डू,नदीम, ने भी स्वागत किया ।