शहर की महिला बदमाशों को भी डॉन बनने का जुनून सवार हो गया है। यही वजह है कि कभी नशा-जुआ का धंधा करने वाली महिला बदमाश अब खुलेआम मर्डर तक करने लगी हैं। कोई तलवार दिखाकर वीडियो बनवा रही हैं, तो कोई गैंग बनाकर हत्या, वसूली और मारपीट कर रही हैं। नशे के गोरखधंधे से लेकर वसूली, मारपीट, धमकी, हत्या, दुष्कर्म की झूठी एफआईआर जैसे कारनामों को अंजाम दे रही हैं। सूदखोरों के लिए भी वसूली क
हम बात कर रहे हैं एक गुमनाम जिसके चेहरे पर मासूमियत और काफी स्टाइलिश लुक में नजर आती है । ये लेडी डॉन इनके खौफ से बड़े बड़े घबराते हैं।नशे की दुनिया में ये काफी आगे है। रायपुर की महिला लेडी डॉन इन्हें अपना आई कॉन मानतीं है।
मिस बच्ची
मिस बच्ची ,बदमाशों के गैंग से जुड़कर बदमाशी की, फिर हत्या
आजाद चौक इलाके की नाबालिग पहले ईरानी गैंग के संपर्क में और उनके साथ मिलकर खूब नशा करने लगी। फिर लेन-देन से जुड़े मामलों में युवकों को धमकाने लगी। हथियार लेकर युवकों की पिटाई करते हुए वीडियो बनाकर लोगों में अपनी दहशत बढ़ाने लगी और अंत में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी। इससे पहले कुछ लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में दुष्कर्म की रिपोर्ट भी दर्ज करा चुकी है।
हिस्ट्रीशीटर मुस्कान रात्रे
गैंग बनाकर वसूली, मारपीट
मौदहापारा इलाके में महिला हिस्ट्रीशीटर मुस्कान रात्रे का पुलिस ने जिलाबदर किया था। इसके बाद भी उसने गुंडागर्दी नहीं छोड़ी। बात-बात पर चाकू निकालकर लोगों को डराना-धमकाना और अपना गैंग बनाकर वसूली, मारपीट करना नहीं छोड़ा है। पिछले दिनों युवकों द्वारा पिटाई करते हुए उसका वीडियो ।
स्टेशन में चलता था अक्का बाई का सिक्का
करीब 50 साल पहले रेलवे स्टेशन में कुछ महिला हिस्ट्रीशीटरों का सिक्का चलता था। लोहा चोरी, जुआ-सट्टा जैसे अवैध कारोबार चलाते थे। उन्हें पकड़ने में पुलिस वाले भी कतराते थे। हालांकि वर्तमान में सभी अवैध काम छोड़ चुके हैं।
हिस्ट्रीशीटर बहनें मोनिका और पूजा सचदेव
जेल से छूटते ही फैलाया नशे का नेटवर्क
कोतवाली व सिविल लाइन इलाके में सक्रिय महिला हिस्ट्रीशीटर बहनें मोनिका सचदेव और पूजा सचदेव गुंडागर्दी, नशा का धंधा और जुआ-सट्टे के लिए कुख्यात थी। हत्या के एक मामले में पूजा, मोनिका व उसका पति और भाई जेल में थे। मोनिका जेल से छूट गई। दोनों बहनें पुलिस वालों से भी खौफ नहीं खाती थीं। पूजा अभी हत्या के केस में जेल में बंद हैं। मोनिका अभी काफी वक्त से शांत है।