प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया मोदी सरकार अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए नगरनार स्टील प्लांट बेच रही है। इसके विरोध में 3 अक्टूबर को बस्तर बंद रहेगा। यहां की जमीन छत्तीसगढ़ के किसानों की जमीन है। यहां के आदिवासी किसानों ने इसी शर्त पर अपनी जमीन थी कि इस प्लांट का संचालन एनएमडीसी करें।
बैज ने कहा, यहां के किसानों के मुआवजा के लिए हम लगातार लड़ाई लड़ते रहे। हमने पत्र लिखा था कि इनको पुनर्वास किया जाए, नौकरी दिया जाए। जब सरकार में नहीं थे तो अशासकीय प्रस्ताव और सरकार में सरकारी प्रस्ताव लाए। बैज ने कहा, प्रधानमंत्री सबसे पहले आश्वत करें कि नगरनार स्टील प्लांट निजी हाथों में नहीं बिकेगा। भारत सरकार यहां के लोगों को नौकरी दे।
राज्य सरकार इस नगरनार स्टील प्लांट को संचालित करने में सक्षम है। लेकिन केंद्र सरकार ने इस प्लांट को निजी हाथों को सौंपने के लिए ऐसा टेंडर बनाया है कि इसमें राज्य सरकार भाग नहीं ले सकती है।