राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने सोमवार को कहा कि एक वक्त था जब देश के बारे में बोलने को नफरत की दृष्टि से देखा जाता था लेकिन वह औपनिवेशिक मानसिकता अब खत्म हो चुकी है और भारत बौद्धिक स्वतंत्रता की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश का सही इतिहास लिखने का समय आ गया है।
वह अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ‘अखिल भारतीय शिक्षक सम्मान समारोह’ में शिक्षकों और प्रोफेसरों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब अंधेरा छंटता है तो विरोधी ताकतें शोर जरूर मचाती हैं क्योंकि वे सूर्य को देखना नहीं चाहती हैं। हम वे लोग हैं जो प्रकाश से प्यार करते हैं और प्रकाश लाने में विश्वास करते हैं। समाज को विरोधी तत्वों से न तो डरना है और न ही झुकना है बस सावधानी जरूर बरतनी है। भारत के स्व को जगाने का शुभ समय आ गया है। इसलिए भारत का सही इतिहास सामने लाना होगा।