तीन माह में चौथी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएम:मोदी ने दंतेश्वरी मंदिर में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया

तीन माह में चौथी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएम:मोदी ने दंतेश्वरी मंदिर में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया

दंतेवाड़ा जिले के दंतेश्वरी मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। तीन माह में वे चौथी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। थोड़ी देर बाद वे जगदलपुर के लालबाग मैदान पहुंचेंगे। यहां उनके लिए दो मंच तैयार किए गए हैं। एक मंच शासकीय कार्यक्रमों के लिए है, दूसरा आमसभा के लिए। यहां वे 26,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का इस्पात संयंत्र भी शामिल है।

नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट से लेकर सड़क और सभा स्थल तक करीब 5 हजार जवान तैनात हैं। इनमें DRG, STF, CRPF, जिला पुलिस बल समेत अन्य फोर्स के जवान हैं। BDS और डॉग स्क्वायड की टीम भी लगातार सर्चिंग कर रही है। लाल बाग मैदान में आयोजित आम सभा स्थल की 150 से ज्यादा CCTV कैमरे से निगरानी की जाएगी।

मंच से वे नगरनार स्टील प्लांट, NMDC सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, जगदलपुर-किरंदुल रेलवे लाइन का दोहरीकरण समेत कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। छत्तीसगढ़ समेत देश वासियों को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। आम सभा के लिए 3 विशाल डोम बनाए गए हैं। PM को सुनने सुबह से ही भीड़ जुटने लगी है। BJP के कार्यकर्ताओं को 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है।

Chhattisgarh