कांग्रेस पितृ पक्ष के बाद अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी- टीएस सिंहदेव

कांग्रेस पितृ पक्ष के बाद अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी- टीएस सिंहदेव

दिल्ली दौरे पर रहे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव रायपुर लौट आएं है। यह एयरपोर्ट में मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि पार्टी पितृ पक्ष के बाद अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी। उन्होंने इस दौरान भाजपा की सूची को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि बीजेपी अमूमन नए चेहरों पर चुनाव लड़ती है लेकिन इस बार उन्होंने पुराने चेहरों पर दांव लगाया है। बिरनपुर से हिंसा में जान गंवाने वाले युवक के पिता को टिकट जाने को उन्होंने भाजपा का प्रयोग बताया।

ये है चुनाव कार्यक्रम
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने सोमवार (9 अक्टूबर) को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव कराने के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव 7 नवंबर से शुरू होंगे और सभी राज्यों के वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में होंगे। पहला चरण 7 नवंबर को संपन्न होगा। दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ को छोड़कर अन्य सभी राज्यों में चुनाव एक चरण में होने हैं। चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक, मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है।

Chhattisgarh