RAIPUR NEWS : आचार संहिता लगते ही रायपुर पहुंचे केंद्रीय प्रशासनिक अधिकारी, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अफसरों की लेंगे बैठक

RAIPUR NEWS : आचार संहिता लगते ही रायपुर पहुंचे केंद्रीय प्रशासनिक अधिकारी, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अफसरों की लेंगे बैठक

रायपुर । RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर सभी तैयारियों में जुटे हुए हैं। बीते दिन भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा की, जिसमें पहला चरण 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा, जिसमें पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग की जाएगी। चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में अचार संहिता लागू किया गया है। जिसके बाद आज केंद्रीय प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए रायपुर पहुंचे हैं।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगने के बाद प्रशासनिक गतिविधियां बढ़ गई है। केंद्रीय प्रशासनिक अधिकारियों का आना जाना शुरू हो गया है। इसी क्रम में आईबी के 2JD, 1AD और SPG के 1 DIG स्तर के अधिकारी रायपुर पहुंचे हैं। जहां वे राज्य पुलिस और चुनाव अधिकारियों समेत पैरा मिलिट्री के अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करेंगे।

आपको बता दें कि, प्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत दो चरणों में चुनाव होगें। 7 नवंबर और 17 नवबंर के दिन चुनाव होंगें। साथ ही चुनाव परिणामों की घोषणा 3 दिसंबर के दिन घोषित की जाएगी। चुनाव तारीख की घोषणा करने से छत्तसीगढ़ चुनाव में मतदाताओं के वोट डालने के लिए निर्वाचन आयोग ने 24 हजार से अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए है।

Chhattisgarh