पुरंदर मिश्रा को अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने से उत्कल समाज में उत्सव …

पुरंदर मिश्रा को अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने से उत्कल समाज में उत्सव …

आजादी के बाद पहली बार राजधानी से उड़िया समाज को प्रतिनिधित्व का मौका… रायपुर के चारों विधानसभा से उत्कल समाज में उत्सव का माहौल

रायपुर। स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहली बार है जब राजधानी रायपुर के किसी विधानसभा क्षेत्र से उत्कल समाज को प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान किया गया है। भारतीय जनता पार्टी में सर्व उत्कल समाज के आग्रह को स्वीकार करते हुए रायपुर उत्तर विधानसभा से उत्कल समाज के सक्रिय और लोकप्रिय कार्यकर्ता पुरंदर मिश्रा को प्रतिनिधित्व का अवसर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के इस ऐतिहासिक निर्णय का सर्व उत्कल समाज हृदय से स्वागत करते हुए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा महासमर के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को तारीखों का ऐलान कर दिया है जिसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 व 17 नवंबर को मतदान होगा। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी करते हुए 64 प्रत्याशियों के नामों की अधिकृत घोषणा भी कर दी है।

छत्तीसगढ़ में पांचवीं बार विधानसभा होने जा रहा है, इससे पहले तक रायपुर मध्यप्रदेश राज्य का एक विधानसभा क्षेत्र हुआ करता था। आजादी के बाद से लेकर अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने रायपुर से उड़िया समाज को प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान नहीं किया था। यह पहली बार है और भारतीय जनता पार्टी पहला ऐसा राजनीतिक दल है. जिसने उत्कल समाज के आग्रह को स्वीकार किया और रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से सक्रिय और लोकप्रिय कार्यकर्ता पुरंदर मिश्रा को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया।

भारतीय जनता पार्टी के इस ऐतिहासिक निर्णय को लेकर ना केवल रायपुर उत्तर विधानसभा बल्कि रायपुर नगर के शेष तीनों विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही प्रदेश के उत्कल समाज बाहुल्य शहरों व विधानसभा क्षेत्रों में भी उत्साह का माहौल है। प्रदेश के सरायपाली, बसना, पिथौरा सहित महासमुंद, रायगढ़ से भी उत्कल समाज ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है।

वास्तव में देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी ने ना केवल पुरंदर मिश्रा पर बल्कि पूरे उत्कल समाज पर भरोसा व्यक्त किया है और छत्तीसगढ़ में उत्कल समाज को सम्मानित किया है। इस सम्मान के लिए सर्व उत्कल समाज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सहसंगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ० रमन सिंह सहित सभी अग्रजों, वरिष्ठों और कार्यकर्ताओं के प्रति आभारी है।

Chhattisgarh