दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस से ‘इस्तीफ़े’ वाली चिट्ठी का किया खंडन, कहा- आखिरी सांस तक पार्टी में रहूंगा

दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस से ‘इस्तीफ़े’ वाली चिट्ठी का किया खंडन, कहा- आखिरी सांस तक पार्टी में रहूंगा

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पार्टी से अपने इस्तीफे की चिट्ठी का खंडन किया है. उन्होंने अपने इस्तीफे पर चल रही ख़बरों को लेकर बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि वो आखिरी सांस तक कांग्रेस में रहेंगे.

दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,” बीजेपी झूठ बोलने में माहिर है. मैंने 1971 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी. पद के लिए नहीं बल्कि विचारधारा से प्रभावित हो कर जुड़ा था और जीवन की आख़िरी साँस तक कांग्रेस में रहूँगा. इस झूठ की मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कर रहा हूँ।

इस पोस्ट के साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस्तीफे की चिट्ठी भी साझा की है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को उन्होंने कथित तौर ये लिखा है कि वो अब पार्टी में नहीं रहना चाहते.

https://twitter.com/digvijaya_28/status/1713504396015960276?t=N8Q2wa7R4oDWtpHw1WC23w&s=19
National