प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमिताभ बच्चन के उस पोस्ट का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने उनकी पार्वती कुंड और जागेश्वर के मंदिरों के दर्शन पर जाने की चर्चा की है.
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमिताभ के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा,”पार्वती कुंड और और जागेश्वर के मंदिरों का दर्शन अचंभित करने वाला था. अगले कुछ हफ्तों में रण उत्सव शुरू हो रहा है. मैं चाहूंगा कि आप कच्छ आएं. स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का आपका दौरा भी अभी बाकी है.”
दरअसल शनिवार को अमिताभ बच्चन ने पीएम मोदी के पार्वती कुंड और जागेश्वर दौरे का हवाला देते हुए एक्स पर लिखा था,” धार्मिकता…रहस्य. कैलाश पर्वत की दिव्यता मुझे लंबे समय से लुभाती रही है. लेकिन त्रासदी ये है कि मैं कभी भी इन जगहों के दर्शन नहीं कर सकूंगा.”
इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और पूछा कि आखिर क्यों वो कभी इन जगहों पर नहीं जा सकेंगे.
प्रधानमंत्री ने 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड और जागेश्वर की यात्रा की थी. उन्होंने इन यात्राओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली थीं. इनमें वो पारंपरिक वस्त्र पहने और साफा बांध कर पूजा-अर्चना करते दिख रहे हैं.