रायपुर। नवरात्रि का आज दूसरा दिन हैं और आज पूरे देशभर में मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जा रही हैं। रायपुर के खम्हारडीह स्थित महागौरी माता के मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा हुआ हैं इस मंदिर में हर साल नवरात्रि में विशेष पूजा होती हैं और माता का स्वरूप भी यहां काफी भव्य है।
पुजारी बताते हैं कि आज ब्रह्मचारिणी माता के स्वरूप में देवी मां विराजी हैं उनका श्रृंगार उसी स्वरूप में किया गया हैं माता का ये स्वरूप निराला हैं। मां ब्रह्मचारिणी का स्वरूप शांत हैं आज माता को खीर पूड़ी का भोग लगाना चाहिए। वहीं रायपुर के खम्हारडीह स्थित माता का ये मंदिर काफी सालों से भक्तों की आस्था का केंद्र हैं। हर साल नवरात्रि में यहां भारी संख्या में ज्योति कलश भी प्रज्वलित कराई जाती हैं।