सारंगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। बता दें कि प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को दोगा। इसी बीच पार्टीयों ने चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ टिकट नहीं मिलने से नाराज कुछ नेता पद और पार्टी से भी इस्तीफा दे रहे हैं।
इसी बीच भाजपा नेता मनोज लहरे ने बीजोपी छोड़ बसपा की सदस्यता ले ली है। दरअसल, बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से भाजपा नेता मनोज लहरे नाराज थे। इसलिए पार्टी से इस्तीफा देकर बसपा की सदस्यता ली है।