राष्ट्रीय महिला आयोग, द्वारा महिलाओं के लिए उद्यमिता जागृति कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय महिला आयोग, द्वारा महिलाओं के लिए उद्यमिता जागृति कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय महिला आयोग (एन.सी.डब्ल्यू), भारत साकार के तत्वावधान में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ई.डी.आई.आई.) अहमदाबाद द्वारा एक दिवसीय निशुल्क उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम 16 अक्टूबर 2023 को बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स ]जगदलपुर] में आयोजित किया गया। इसमें 50 महिला उम्मीदवारों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती धनलक्ष्मी वैद्य, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंन्द्र जगदलपुर, ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न शासकीय योजना, सफल महिला उद्यमी के गुण पर उदयमिता जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर संबोधित किया । रिसोर्स पर्सन के रूप में श्री हेमंत सलाम, संचालक बैंक ऑफ बड़ौदा आर.सेटी. ने उद्यमशीलता एवं सफल उद्यमी के गुण श्रीमती शमीम सिद्दीकी, संचालक अर्शिल शिक्षण एवं प्रशिक्षण वेलफेयर सोसाइटी, ने महिलाओं के लिए उभरते व्यावसायिक अवसर महिला उद्यम की प्रमुख चुनौतियाँ और उनके उपाय तथा श्री देबरंजन मिश्रा प्रबंधक बैंक ऑफ लीड बैंक मैनेजर ने वित्तीय साक्षरताए बैंकिंग मुद्दे और स्टैंडअप इंडिया के बारे में जानकारी दी I
इस अवसर पर भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ई.डी.आई.आई.) अहमदाबाद के रायपुर शाखा के आजीविका विशेषज्ञ शीबा रॉबर्ट्स, सुश्री तरन्नुम, समन्वयक अर्शिल शिक्षण एवं प्रशिक्षण वेलफेयर सोसाइटी, से उपस्थित रहे

Chhattisgarh