केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस विभाग के 11 लाख 07 हजार 340 नॉन गजेटेड कर्मचारियों के लिए 78 दिन की सैलरी के बराबर बोनस देने का फैसला लिया गया…
नईदिल्ली। केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने रेल कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने का ऐलान किया है। प्रत्येक रेलकर्मी को मिलने वाला बोनस 17951 रुपए होगा। इसका लाभ 11 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को होगा। ये प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) प्रोडक्टिविटी और मोटिवेशन बढ़ाने के लिए रेलवे के सभी गैर-राजपत्रित कर्मचारियों (Group C और Group D) को दिया जाता है। बता दें कि रेलवे कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए केंद्र सरकार ने 11,07,346 रेलवे कर्मचारियों को 1968.87 करोड़ रुपये के PLB भुगतान को मंजूरी दी है।
2022-2023 में रेलवे का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। रेलवे ने 1509 मिलियन टन का रिकॉर्ड माल लोड किया और लगभग 6.5 बिलियन यात्रियों को ले जाया।