ग़ज़ा अस्पताल पर हमला: लोगों ने याद किये वो दिल दहला देने वाले पल, कहा हमले के लिए इसराइल ज़िम्मेदार

ग़ज़ा अस्पताल पर हमला: लोगों ने याद किये वो दिल दहला देने वाले पल, कहा हमले के लिए इसराइल ज़िम्मेदार

मंगलवार को ग़ज़ा में अल अहली अस्पताल में हुए धमाके के बाद बच गए लोगों ने जो कुछ बताया वो दिल दहला देने वाला है.

अस्पताल में आर्थोपेडिक विभाग के प्रमुख फ़ादेल नईम ने बताया कि ‘धमाके बाद उन्हें अस्पताल में चारो ओर क्षत विक्षत शव और घायल लोग दिख रहे थे.’

उन्होंने समाचार एजेंसी रायटर्स को बताया, “लोग सर्जरी डिपार्टमेंट की ओर दौड़े आ रहे थे और हमें बचाओ हमें बचाओ चिल्ला रहे थे. अस्पताल के अंदर बहुत से लोग मारे गए थे और घायल पड़े थे.”

उन्होंने कहा, “जिन्हें बचाया जा सकता था उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन संख्या इतनी ज़्यादा थी कि उसके सामने अस्पताल की टीम बहुत अपर्याप्त थी. हमने उन्हें ज़िंदा देखा लेकिन हम उनकी कोई मदद नहीं कर सके.”

ग़ज़ा निवासी अदनान अल-नक़ा ने समाचार एजेंसी एफ़पी को बताया, “पूरी जगह जल रही थी. हर तरफ़ शव बिखरे पड़े थे- बच्चों के, महिलाओं के और बुज़ुर्गों के.”

जब धमाका हुआ तो फ़ातिमा सईद अस्पताल में ही थीं. उन्होंने बताया कि वो आग की “तपिश महसूस कर सकती थीं.”

International